निलंबित डॉक्टर को बहाल करेगी सरकार

*भोपाल*


*स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती करेगी सरकार*
-जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान.


पिछले 6 महीने में निलंबित डॉक्टर्स को बहाल करेगी सरकार


इसके अलावा जल्द भर्ती किये जायेंगे 1700 डॉक्टर्स


साथ ही 722 मेडिकल आफिसर और 900 से अधिक विशेषज्ञों की भी स्वास्थ विभाग करेगा भर्ती.


साथ ही 5 हजार नर्स 620 लैब टेक्नीशियन और 04 हजार कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की भी भर्ती होगी प्रदेश में जल्द शुरू