<no title>

श्री परिहार बने राज्यपाल के निजी सचिव


श्रीमान ज्ञानेश्वर परिहार जो कि वर्तमान में विकासखंड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र से राज्यपाल के निजी सचिव नियुक्त होने पर आज मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ जिला रतलाम द्वारा सम्मान किया गया जिसमें  प्रमुख रूप से  बीआरसी  श्री डामोर साहब भी मौजूद थे ।इस अवसर पर संघ के प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा दवे प्रांत सचिव दीपेश ओझा जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र चावड़ा जिला उपाध्यक्ष दिनेश मेहता स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा नरेंद्र सिंह राठौर विशाल चावड़ा प्रकाश परमार सहित कई संचालकगण मौजूद थे।