110दुकानो को हाई कोर्ट ने स्टे दिया

सज्जन मिल रोड 110 दुकानों को हाई कोर्ट से स्टे


 सज्जन मिल दुकान समिति के वकील बृजेश शर्मा ने बताया नगर निगम के 24 घंटे में दुकान हटाने के कट हटाने के नोटिस दिया जबकि 1982 से नगर निगम के किराएदार है इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे तो वहां से नगरीय विकास मंत्रालय भोपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ ही कलेक्टर एसपी व तहसीलदार से जवाब मांगा है हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक का स्टे दिया है अगली सुनवाई मई में होगी


  मुंबई के केस की नजीर दी 


वकील बृजेश शर्मा ने मुंबई के पोलंगा टेलिस केस की नजीर दी मुंबई में फुटपाथ व्यवसायियों  हटाए जाने  हटाया जाने लगा तो टेलिस  सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट गई  किसी का रोजगार  छीनना प्रााकृतिक न्याय के खिलाफ हे कोर्ट ने फ़ुट्पाथ व्यवसायो  को स्टे देदिया